Physics (mppat)
lesson 7 kinetic theory of gases गैसे :- पदार्थ की वह अवस्था जिसमें निम्नलिखित गुण हो , गैसीय अवस्था कहलाती है - 1. इनका घनत्व ठोस या द्रव अवस्था से बहुत कम होता है l ( घनत्व का कम ठोस >द्रव >गैस ) अर्थात गैस के अणु दूर - दूर होते हैं l 2. यह सभी दिशाओं में प्रवाहित हो सकती है l 3. इनका निश्चित आयतन व आकृति नहीं होती है l 4. इनमें अंतराण्विक बल न्यूनतम होता है l 5. यह आसानी से संपीड़ित व प्रसारित हो सकती है l. गैसों का अणुगति सिद्धांत:- वह सिध्दांत जिसकी सहायता से गैसों के भौतिक गुण जैसै - दाब , प्रसार , प्रत्यावस्था , विसरण आदि की व्याख्या की जा सकती है l गैसों का अणुगति सिद्धांत कहलाता है l क्लासियस तथा मेक्सवेल ने इस सिध्दांत को प्रतिपादित किया था l इस सिध्दांत की मुख्य अवधारणायें निम्न हैं - 1. प्रत्येक गैस छोटे छोटे कणों से मिलकर बनी होती है जिन्हें अणु कहते हैं l 2. गैस के अणु दृढ़ , पूर्णतः प्रत्यास्थ , गोलाकार व सभी प्रकार से एक समान होते हैं l 3. अणुओं का आकार अंतर परमाण्विक दूरी (10 की घात - 9 भी.) की तुलना में नगण्य होता है l 4. अणु सभी सम्भव वेग से सभी दिशाओं म...